🌼🌼🌼भगवान श्री राम के मंत्र🌼🌼🌼
हिन्दू धर्म में भगवान विष्णु के दस अवतार बताए गए हैं। इन अवतारों में से सबसे प्रमुख है श्री राम अवतार। रावण को मारने और धर्म की स्थापना के लिए विष्णु जी का यह सातवां अवतार माना जाता है। मान्यता है कि भगवान राम के नाम का जाप करने मात्र से मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति होती है। भगवान राम से जुड़े कुछ विशेष मंत्र निम्न हैं :-
श्री राम मंत्र
*हर प्रकार के कार्य में सफलता पाने के लिए श्री राम के इन मंत्रो का जाप करना चाहिए।
ॐ राम ॐ राम ॐ राम ।
ह्रीं राम ह्रीं राम ।
श्रीं राम श्रीं राम ।
रामाय नमः ।
रां रामाय नमः
ह्रीं राम ह्रीं राम ।
श्रीं राम श्रीं राम ।
रामाय नमः ।
रां रामाय नमः
*सौभाग्य और सुख की प्राप्ति के लिए श्री राम के इन मंत्रों का जाप करना चाहिए।
श्री राम जय राम जय जय राम ।
श्री रामचन्द्राय नमः ।
श्री रामचन्द्राय नमः ।
राम रामेति रामेति रमे रामे मनोरमे।
सहस्त्र नाम तत्तुन्यं राम नाम वरानने।।
सहस्त्र नाम तत्तुन्यं राम नाम वरानने।।
*अकाल मृत्यु के निवारण हेतु श्री राम के इस मंत्र का जाप करना चाहिए।
नाम पाहरु दिवस निसि ध्यान तुम्हार कपाट।
*दरिद्रता को दूर भगाने के लिए श्री राम का यह मंत्र अति फलदायी माना जाता है।
अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के। कामद धन दारिद दवारि के।।
* ह्रीं राम ह्रीं राम ।
*ॐ रामाय हुँ फ़ट् स्वाहा ।
No comments:
Post a Comment