Sunday, 21 August 2016



🌼🌼🌼संतान गोपाल :-🌼🌼🌼

जिंदगी में सन्तान हीन होना एक चिन्ता का विषय है और जिनके पास सन्तान नही है वे इस दुःख से भली भांति परिचित हैं । परंतु मैं आगे बढूं उससे पूर्व यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि पुर्ण आस्था-श्रद्धा-विश्वास व अटूट निष्ठावान व्यक्ति ही इस  रास्ते से सफलता प्राप्त कर सकते हैं .........
साथ ही इतना दृढ संकल्प लेना होगा कि बीच राह में चाहे जितनी बाधाएं आएं किंतु आप पीछे नही हटेंगे ।
संतानहीन योग के बावज़ूद भी संतान प्राप्त हो सकती है। इसका परिणाम सदैव लाभ देता है ।
जप विधि:- 
कम से कम 5 माला प्रतिदिन प्रातः काल में जप करना ।
मंत्र:- 
"ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ग्लौं देवकीसुत गोविन्द वासुदेव
जगत्पते देहि मे तनयं कृष्ण त्वामहं शरणं गतः"
माला:-
तुलसी की माला
सही स्थान :-
श्रीकृष्ण भगवान की तस्वीर के समक्ष बैठ जाए और
पुर्ण श्रद्धा भाव से जप करना प्रारंभ कर दें ।
प्रसाद:- 
श्रीकृष्ण भगवान के समक्ष लड्डू का भोग जरुर लगाएं ।
ध्यान रखें :-
पूर्ण निष्ठावान ही शीघ्र फल प्राप्त कर सकते हैं ।
जप के दौरान की गई तनिक भी शंका सारी
मेहनत पर पानी फेर सकती है ।
श्री हरि सबका भला करें .............
श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारे
हे नाथ नारायण वासुदेवाय
हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण
राधे कृष्ण कृष्ण कृष्ण
जय श्री कृष्ण
जय श्री राधे राधे

No comments:

Post a Comment